उन्नाव| व्हीएसआरएस न्यूज: बिल्हौर-हरदोई मार्ग पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुड्ढा चौराहे के निकट बुधवार की सुबह ट्रक की टक्कर से प्राइवेट मिनी बस खड्ड में पलट गई। हादसे में बस में सवार एक ही परिवार से कई लोग मामूली जख्मी हो गए, वहीं तीन लोगों को मौत हुई है। पुलिस के पहुंचने से पहले घायल यात्री दूसरे वाहन से हरदोई रवाना हो गए। बस में सवार सभी लोग किसी मांगलिक कार्यक्रम से इटावा से हरदोई लौट रहे थे।
इसको लेकर पुलिस का कहना है कि हरदोई से एक परिवार के लोग और रिश्तेदार किसी कार्यक्रम में इटावा गए थे। बुधवार की भोर पहर प्राइवेट मिनी बस में सवार 21 लोग हरदोई लौट रहे थे। बिल्हौर के नानामऊ से हरदोई की ओर बस जा रही थी, इस बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बुड्ढा चौराहे के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जाकर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने किसी तरह बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पूजा देवी 25 पत्नी सवेद्र सिंह, कमलेश 45 पुत्र सकटू निवासी व टेकचंद 60 पुत्र मिहीलाल निवासीगण संडीला जिला हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य लोग मामूली घायल हो गए।
हालांकि पुलिस के आने से पहले मामूली घायल लोग दूसरे वाहन से हरदोई रवाना हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर तीन घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। यहां पर पूजा देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए कमलेश और टेकचंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजन ने घायल टेकचंद व कमलेश को लखनऊ ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। बाकी सवारियाें को मामूली चोट आई थी, जो हादसे के बाद अपने घरों के लिए चले गए।