नोएडा । व्हीएसआरएस न्यूज : गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर मंगलवार को ‘फिल्म बंधु’ के पदाधिकारियों और अनेक फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक के दौरान मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने सीएम योगी आदित्यनाथ को फिल्म लगान का गीत गाकर सुनाया. योगी आदित्यनाथ ने उन्हें शुक्रिया कहते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी दुनिया के लिए एक मिसाल बनेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि फिल्म उद्योग को उत्तर प्रदेश से जो अपेक्षाएं थीं उन पर खरा उतरने में इस राज्य से कहीं ना कहीं कोई चूक हो रही थी. नोएडा में प्रस्तावित अत्याधुनिक फिल्म सिटी के जरिए इसे सुधारा जाएगा.योगी ने कहा कि फिल्म सिटी के निर्माण के लिए जो क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है वह राजा भरत के हस्तिनापुर के आसपास का इलाका है।
यह फिल्म सिटी भारत की पहचान का प्रतीक बनेगी. फिल्म सिटी में विश्व स्तरीय सुविधाओं की स्थापना की जाएगी इसे सर्वोत्कृष्ट ‘डेडिकेटेड इंफोटेनमेंट जोन’ के रूप में विकसित करने की कोशिश होगी. आने वाला समय ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग का है. इसके लिए फिल्म सिटी में उच्च क्षमता वाले विश्व स्तरीय डाटा सेंटर की स्थापना भी की जाएगी. इस दौरान सिंगर उदित नारायण ने योगी आदित्यनाथ को फिल्म लगान का गाना गाकर सुनाया।