प्रयागराज| व्हीएसआरएस न्यूज: वैश्विक आपदा कोरोना का संकट भले ही कितना गहराता जा रहा हो लेकिन अपराधी हैं कि बाज नहीं आ रहे हैं। प्रयागराज हो या प्रतापगढ़ और कौशांबी, सभी जनपदों में लूट-छिनैती और चोरी समेत कत्ल की भी घटनाएं हो रही हैं। ताजी घटना प्रतापगढ़ की हैं जहां बुधवार सुबह अपराधियों ने दहिलामऊ इलाके में एलआईसी कार्यालय के सामने प्रीमियम सेंटर में घुसकर पिस्टल सटाया और 4.12 लाख रुपये लूटकर बाइक पर भाग गए। लूट की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एएसपी भी पहुंचे और पूछताछ के साथ ही लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
मिली जानकारी अनुसार यह घटना आज बुधवार सुबह करीब दस बजे की घटना है। शहर के दहिलामऊ में एलआईसी कार्यालय के ठीक सामने प्रदीप पांडेय के एलआईसी प्रीमियम सेंटर में दो बदमाशों ने घुसकर पिस्टल से गोली मारने की धमकी देकर चार लाख 12 हजार रुपये लूट लिएl लुटेरों के भागने के बाद कैशियर ने लूटपाट की खबर दी तो प्रदीप अपने घर अमेठी से वहां आ गए। दिनदहाड़े लाखों रुपये लूट की सूचना पर एएसपी भी सीओ और कोतवाल के साथ पुलिस बल लेकर पहुंच गए।
हालांकि पूरे शहर में नाका लगाकर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई। पुलिस ने घटना में संदिग्ध प्रतीत होने पर कैशियर प्रदीप विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया हैl एलआईसी प्रीमियम सेंटर संचालक प्रदीप पांडेय ने खुद भी इस वारदात पर संदेह जताया है। प्रदीप को भी पुलिस कोतवाली ले गई है। संचालक और कैशियर दोनों से पूछताछ की जा रही है l घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा नहींं होने से आसपास के कैमरों के फुटेज भी पुलिस चेक कर रही है l