पिंपरी(व्हीएसआरएस न्यूज) पिंपरी चिंचवड पुलिस विभाग में पुलिस उपायुक्त(डीसीपी) स्मिता पाटिल और बहुचर्चित सहायक पुलिस आयुक्त श्रीधर जाधव का तबादला हो गया है। इनके बदले में पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय को तीन नए एसीपी मिले है। तबादला का आदेश महाराष्ट्र गृह विभाग ने कल 9 अक्टूबर की देर शाम जारी की।
स्मिता पाटिल को खंडाला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्राचार्या के रुप में नियुक्त किया गया तो श्रीधर जाधव को नंदुरबार जिला के अक्कलकुवा में उपविभागीय पुलिस अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है। श्रीधर जाधव का नाम उस समय उछला जब विधानसभा चुनाव के समय बबलू सोनकर और आसवानी ग्रुप के बीच हिंसात्मक मारपीट प्रकरण में 9 महिने बाद चार्जशीट में आसवानी ग्रुप के 11 नए लोगों का नाम जोडा गया था। इसके विरोध में आसवानी ब्रदर्स गृहमंत्री अनिल देशमुख से मिलकर पुलिस की कार्यशैली पर प्रशनचिन्ह लगाया था। इस वक्त कुछ ऐसे ठोस प्रमाण भी सौंपे जिसके कारण श्रीधर जाधव संदेह के घेरे में आ गए थे। आसवानी ब्रदर्स ने ना केवल तात्कालीन पुलिस आयुक्त संदीप विष्णोई की बदली की मांग कि बल्कि श्रीधर जाधव की बदली और जांच भूमिका पर संदेह निर्माण किया गया था। सीपी और एसीपी की बदली की कडी इसी मामले से जोडकर देखा जा रहा है। बदली के बाद मामले की निष्पक्ष जांच होगी या नहीं ऐसा सवाल खडा होता है।
एसीपी प्रेरणा कट्टे और गणेश विराजदार को कुछ दिन पहले नागपुर भेजा गया था लेकिन नए ठिकाण तय नहीं था। अब दोनों को पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय में बदली की गई। इसी तरह पुलिस सेवा में प्रतीक्षारत डॉ. सागर कवडे को भी पिंपरी चिंचवड भेजा गया है।
चाकण विभाग के एसीपी रामचंद्र जाधव की बदली की अफवाह पिछले दो दिनों से सुर्खियों में रहा। उनकी बदली जालना के पुलिस प्रशिक्षण विभाग में की गई थी। लेकिन वे मॅट में न्याय की गुहार लगाई थी इसके बाद उनकी बदली रुकी ऐसी चर्चा है। फिलहाल एसीपी रामचंद्र जाधव चाकण विभाग के एसीपी पद पर बने रहेंगे।