पुणे(व्हीएसआरएस न्यूज) पुणे के पत्रकार ओपी पांडे को जबलपुर से एक बदमाश ने फोन पर धमकी दी,गालीगलौज की। पांडे की शिकायत पर वाकड पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरु कर दी है। 12 दिसंबर की शाम को फोन पर धमकी मिली थी।
वाकड पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार जबलपुर(मध्यप्रदेश) से विनोद शिवहरे नामक व्यक्ति का फोन आया और फरियादी पांडे को मारने की धमकी देते हुए भद्दी गालियां दी। यह व्यक्ति जबलपुर रेल अधिकारियों पर भी अपनी हडकबाजी,धमक, धौंस दिखाता है। खुद को एक वेबपोर्ट का पत्रकार बताता है। रेलवे विभाग के अधिकारियों को आए दिन किसी न किसी कारण परेशान किया करता था। जिसके कारण जबलपुर रेल सुरक्षा बल ने विनोद शिवहरे के खिलाफ अपराध क्रमांक 601/2020 अंतर्गत धारा 145,146,147 रेल अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत किया जिसमें विनोद शिवहरे जमानत पर बाहर है।
श्री पांडे ने बताया कि शिवहरे के खिलाफ एक समाचार प्रकाशित हुआ था। उसे शंका थी वह मेरे द्वारा लिखा गया होगा इसी संदेह के आधार पर इसने विगत 12 दिसंबर की शाम फोन पर धमकाया और गंदी गंदी गालियां दीं। इस संबंध में वाकड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही जबलपुर के पुलिस अधीक्षक और डी.जी.पी मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल से भी बात की और उन्होंने मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अलावा इस संबंध में जबलपुर के श्रमजीवी पत्रकार परिषद अध्यक्ष से भी शिकायत की है उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले को अनुशासन समिति को भेज दिया गया है 20 दिनों के भीतर कार्रवाई होगी। पांडे ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो वो कोर्ट में जाएंगे।