सतना(व्हीएसआरएस न्यूज) विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के आशीर्वाद और संरक्षण पाने वाले पुलिस रिकॉर्ड का अपराधी छोटू पटेल को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी।अगर पुलिस सफेदपोश नेताओं के कहने पर और दबाव में आकर काम करेगी तो समाज में ऐसे अपराधी तांडव करेंगे नंगा नाच करेंगे। समाज का हर तबका ऐसे लोगों से शोषित पीडित रहेगा और ऐसे अपराधी छवि के लोगों का हौसला बुलंद रहेगा।
सिंहपुर गोलीकांड के मामले में भी जातिवादी राजनीति का चोला पहनकर आपस में सामाजिकता को नष्ट करने का प्रयास किया और नादन देहात थाना के जरियारी गांव का निवासी छोटू पटेल चंद्रप्रकाश जो एक अपराधी छवि की श्रेणियों में आता है। अभी वर्तमान समय में कई गंभीर अपराध उसके ऊपर मैहर थाना नादन थाना में विचाराधीन है। पुलिस तो पैसे की आढ़ में खेल खेल ही रही है जबकि उसके ऊपर गैर जमानती धारा लगी हुई है 195,383,389,427, और भी कई धाराओं में एफआयआर दर्ज है। उल्लेखित है उसके बाद भी पुलिस और विधायक कुशवाहा के दबाव में अभी तक छोटे पटेल को गिरफ्तार नहीं किया गया, और तो और सिंहपुर गोलीकांड पूरा समाज को भड़काने का प्रयास भी छोटू पटेल विधायक निवास सतना में रहकर विधायक के साथ के साथ लगा हुआ है। विधायक के प्रेशर के चलते पुलिस छोटू पटेल पर कार्रवाई करने का साहस नहीं कर रही।
सतना विधायक खुद को स्वच्छ और ईमानदार गांधीवादी की बात करते हैं उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाना लाजमी है,क्योंकि अपराध पंजिकृत व्यक्ति को संरक्षण दे रहे है। जबकी वहां पर कलेक्टर कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे उसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। क्या पुलिस विधायक के दबाव से इस अपराधी छोटू पटेल को गिरफ्तार नही कर रही?