जम्मू(व्हीएसआरएस न्यूज)जम्मू कश्मीर की राजनीति एक नया मोड लेने जा रही है। फारुख अब्दुल्ला के घर गुकर घोषणा पर महत्वपूर्ण सर्वदल बैठक चल रही है। इस बैठक में 14 महिने के नजर कैद से आजाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुई। जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए गुपकार घोषणा के तहत एक खाका तैयार किया जा रहा है। महबूबा ने देर रात एक ट्विट करके जम्मू कश्मीर के आवाम को आवाहन करते हुए कही थी कि 5 अगस्त को गैरकानूनी,असंवैधानिक तरीके से केंद्र सरकार ने हमसे जो कुछ छीना उसे वापस पाकर रहेंगे। कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।
क्या है गुपकार घोषणा
गुपकार घोषणा नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष के गुपकार स्थित आवास पर चार अगस्त, 2019 को हुई एक सर्वदलीय बैठक के बाद जारी प्रस्ताव है। इसमें कहा गया था कि पार्टियों ने सर्व-सम्मति से फैसला किया है कि जम्मू कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता और उसके विशेष दर्जे को संरक्षित करने के लिए वे मिलकर प्रयास करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर मुद्दे के समाधान और अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए अपने संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया। महबूबा को 14 महीने की हिरासत के बाद मंगलवार रात रिहा किया गया था। महबूबा ने कहा कि पिछले साल पांच अगस्त को लिया गया केंद्र का फैसला दिनदहाड़े लूट थी।