दिल्ली| व्हीएसआरएस न्यूज: वैश्विक महामारी कोरोना के घटते मामलो को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लाखों लोगों को लॉकडाउन की बंदिशों में एक बड़ी राहत दी है| मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के बाजारों को शाम आठ बजे बंद होने की समय सीमा को खत्म कर दिया गया है। यह समय सीमा को सोमवार से हटाया जाएगा। यह जानकारी खुद सीएम ने अपने ट्विटर हैंडिल के जरिए एक ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि अब दिल्ली में काेरोना के केस खत्म होने के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है।
क्यों सरकार ने उठाया यह कदम
आपको बताते चले कि कोरोना के कम होते मामलों के कारण सरकार लगातार बाजार को छूट दे रही है। इसी कड़ी में सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार के इस कदम से हजारों-लाखों छोटे व्यापारियों को सीधा फायदा होने की उम्मीद है। अभी तक कोरोना महामारी के कारण यह बंदिश थी कि मार्केट को शाम आठ बजे तक ही खोल सकते हैं इसके बाद उन्हें बंद करना होता था। अब सरकार ने कोरोना के केस कम होते देख यह समय सीमा को खत्म कर दिया है।
कब से बाजार में दिखेगा लागू होगा यह नियम
सोमवार से बाजार अब अपने समय के अनुसार खुल सकेंगे। इन्हें शाम को बंद करने की जरूरत नहीं होगी। इससे छोटे एवं बड़े दुकानदार खुश हैं। कोरोना के कारण एक लंबे समय तक बंद रहे हैं। ऐसे में अब बाजार रात देर तक खुलने से ग्राहक अपने मन मुताबिक आराम से आ सकेंगे। इससे खरीद बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
यूपी में भी संडे का लाकडाउन खत्म
वही दिल्ली से सटे यूपी के शहरों में संडे का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। शनिवार को सरकार ने यह बताया कि अब उत्तर प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन खत्म किया जा रहा है। बाजार अपने समयानुसार खुल सकेंगे।