गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: कुचायकोट थाने के पहाड़पुर गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से हुई ट्रक मालिक की मौत की खबर मिलने के बाद मंगलवार को ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व पटना के जिलाध्यक्ष गोपालगंज पहुंचे। इसके बाद शहर के बंजारी मोड़ पर स्थित जिला कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल हादसे में मरे ट्रक मालिक व कुचायकोट थाने के बनिया छापर गांव निवासी संतोष यादव के घर पहुंचे। परिजनों को 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मृत ट्रक मालिक की पत्नी का बैंक खाता नंबर पूरे प्रदेश में एसोसिएशन के सदस्यों को दे दिया गया है। बिहार के सभी जिलों से उनके परिवार को अर्थिक मदद की जाएगी।
मौके पर पटना जिला के ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, गोपालगंज के जिलाध्यक्ष लालबाबू यादव, उपाध्यक्ष सुनील शाही, सचिव बांके यादव, राजन यादव, पंकज तिवारी व रघुवर यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।