पुलिस पर किया पथराव, लाठीचार्ज-फायरिंग
गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: क्रिकेट के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तीन अन्य युवकों से गांव का नाम पूछकर चाकू से गोद दिया गया। एक युवक की हालत गंभीर है। इधर, गुस्साए गांव वालों ने आरोपियों के घरों पर पथराव कर दिया।
रोकने आई पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हवाई फायरिंग भी की। इसका वीडियो सामने आया है।
घटना शुक्रवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के बाजार की। युवक बाजार में सब्जी खरीदने आया था। एक युवक कि स्थिति नाजुक बनी है। डॉक्टर ने नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले में शनिवार को मृतक के पिता ने सोनू मियां, शहादत और मुन्ना मुख्य आरोपी समेत 10 के खिलाफ FIR के लिए आवेदन दिया है।
मृतक की पहचान पसरमा गांव निवासी मोहन जी प्रसाद के 19 वर्षीय बेटे अंकित कुमार के रूप में की गई। घायलों में पसरमा गांव निवासी अनूप प्रसाद के बेटा हरिओम और चंदन कुमार, जबकि संजय प्रसाद के बेटा शिवम कुमार शामिल है।
आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव
अंकित के पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को परिजन और गांव वाले आक्रोशित हो गए। शव लेकर आरोपियों के घर पहुंचे। वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। पथराव करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांत कराने की कोशिश की। आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया।
हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात भी पहुंचे। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल माहौल शांत है। ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
अंकित के पिता मोहन प्रसाद ने शहादत मियां, समशेर मियां, सोनू मियां, आरिफ मियां, आदिल अली, मुन्ना मियां, सोनू मियां, सुभान अहमद, अहमद अली, दिलशाद अली पर एफआईआर का आवेदन दिया है। इसके अलावा 30 से 35 लोगों के शामिल होने की बात कही है।
फिलहाल पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसका नाम फिलहाल डिस्क्लोज नहीं किया जा रहा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
सब्जी लेकर घर लौट रहा था युवक
मिली जानकारी अनुसार चार दिन पहले क्रिकेट खेलने को लेकर पसरमा गांव निवासी अंकित कुमार से बसडीला गांव निवासी मुस्लिम युवकों से विवाद हुआ था।
शुक्रवार की शाम अंकित बसडीला बाजार सब्जी खरीदने गया था। इसी बीच आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव का नाम पूछकर 3 युवकों को गोदा चाकू
वहीं गांव के ही दो भाई ट्रैक्टर पर लकड़ी रख कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। गांव के नाम पूछ कर ट्रैक्टर से नीचे उतार कर मारपीट किया और चाकू गोद दिया। हरिओम और उसके भाई को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने हरिओम की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
तीसरा युवक पढ़कर अपने घर पसरमा लौट रहा था, उसे भी गांव का नाम पूछकर चाकू से हमला कर दिया। वह अपनी जान बचा कर मौके से भागा।
आपको बताते चलें कि घटना के संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पहले क्रिकेट खेलने को लेकर कुछ लड़कों में विवाद हुआ था। इसी को लेकर कुछ लड़कों ने अंकित पर शुक्रवार की शाम हमला किया। पीट-पीटकर हत्या की गई है।
सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया है, 3-4 लड़कों की पहचान की गई है। पुलिस की चार टीम बनी है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।