मीरगंज l। व्हीएसआरएस संवाददाता: मीरगंज नगर परिषद चुनाव के प्रचार थमने के बाद शनिवार को शहर में खामोशी छाई रही। पूरे शहर में नगर वासियों में भीतर ही भीतर शिद्दत के साथ चुनावी चर्चा केंद्र बिंदु में रही। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन के द्वारा चुनाव संबंधी सारी तैयारियां पूरा कर लेने का दावा किया गया है।
हथुआ एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि मीरगंज और कटेया में नगर निकाय चुनाव को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। हथुआ एसडीएम और एसडीपीओ के संयुक्त संयुक्त ब्रीफिंग के बाद पोलिंग पार्टियों को भी निर्धारित गंतव्य पर जाने के लिए तैयार देखा गया।
तीन ईवीएम, अलग-अलग रंग के होंगे बैलट यूनिट:
मीरगंज नगर परिषद और कटेया नगर पंचायत के लिए आज यानि रविवार को चुनाव संपन्न होगा। इसमें मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद पदों के लिए तीन अलग-अलग ईवीएम हर मतदान केंद्र पर होंगे। तीनों पदों के लिए अलग-अलग कलर के स्टीकर वाले बीयू होंगे जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए काला, उप मुख्य पार्षद के लिए स्काई ब्लू और मुख्य पार्षद के लिए पीला स्टीकर लगाया गया है। हर एक मतदाता को 3 पदों के लिए वोटिंग करनी है।
इन गाड़ियों का हो सकेगा परिचालन:
चुनाव के दिन निजी वाहन मालिक वोट देने के लिए परिवार के साथ जा सकेंगे, लेकिन गाड़ी उन्हें मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर ही पार्क करना होगा। निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि बूढ़े और बीमार लोग ऑटो से भी अपना वोट डालने जा सकते हैं लेकिन उन्हें अपनी गाड़ी को मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर पर ही रखने की शर्त होगी।