गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: शहर के कमला राय कॉलेज परिसर में शुक्रवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी पहचान का प्रयास नगर थाने की पुलिस कर रही है।
नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि गोपालगंज शहर के कमला राय कॉलेज परिसर में एक अधेड़ का शव मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी पहचान के लिए 72 घंटों तक सबको रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि शव का अगर पहचान हो जाएगा तो उसके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। नहीं तो पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई करेगी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ठंड लगने के कारण अधेड़ की मौत हो गई होगी।
बहरहाल उसकी पहचान करने का प्रयास नगर थाने की पुलिस कर रही है। उधर कॉलेज परिसर में शव मिलने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई होगी। शव की पहचान के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।