गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने वीकेंड लॉकडाउन का आदेश जारी किया था। इस क्रम में शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से सभी दुकानें बंद थी। वहीं सोमवार को जब शहर में दुकानें खुली तो लोगों की भीड़ खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़ी। सड़कों पर जहां शनिवार व रविवार को पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था।
वहीं सोमवार को लोगों की चहल-पहल देखी गई। काफी संख्या में लोग शहर में पहुंचे हुए थे। शहर लोगों की भीड़ से एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते हुए नजर आया। बताया जा रहा है कि लोगों की भीड़ शहर के विभिन्न जगह पर जुटी हुई थी। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं हो रहा था। वहीं विभिन्न दुकानों पर खरीदारी करने के लिए पहुंचे लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और ना ही दुकानदार उन्हें दो गज की दूरी का पालन करने के प्रति जागरूक कर रहे थे।
किसी भी दुकानदार के पास सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं थी। इस कारण एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे थे कि जो बिना मास्क के ही शहर में घूमते हुए नजर आ रहे थे। शहर के सिनेमा रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, कचहरी रोड, मौनिया चौक, पुरानी चौक, हॉस्पिटल चौक, घोष मोड़, चंद्रगोखुल रोड, बंजारी मोड़, समेत अन्य चौक चौराहों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। उधर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने भीड़भाड़ वाले इलाके में पालकी व चार पहिया वाहन के प्रवेश पर रोक लगाई थी। लेकिन सोमवार को शहर के विभिन्न जगहों पर पालकी व चार पहिया वाहन का परिचालन होते हुए नजर आया।
वहीं एक बाइक पर एक ही लोगों के बैठने की इजाजत दी गई है। लेकिन लोग दो से तीन की संख्या में बाइक पर फर्राटा भरते हुए नजर आए। नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नेयाज अहमद ने बताया कि कोविड-19 के आदेशों को हर हालत में लोगों से पालन कराया जाएगा। इसके लिए लोगों से अपील की जा रही है और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।