मांझागढ़ । व्हीएसआरएस संवाददाता: प्रखंड के सिपाहखास पंचायत के बैकुंठपुर गांव में रुद्र महायज्ञ एवं प्राणप्रतिष्ठा को लेकर 21 सौ कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया । उक्त पंचायत के बैकुंठपुर गांव के ब्रह्मस्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसको लेकर बुधवार को हाथी घोड़े के साथ कलशयात्रा निकाला गया ।
कलशयात्रा ब्रह्मस्थान से सनाह,होते हुए बरगछिया पोखरा पर पहुंचा जहाँ से जल भर कर यात्रा को आधा दर्जन गांवों को घुमाते हुए वापस बैकुंठपुर गांव लाया गया।जहाँ पर साधु संतों के मंत्रोच्चारण के बाद यज्ञ शुरू हुआ।
पाँच दिवसीय यह यज्ञ बुधवार से रविवार तक चलेगा ।कलशयात्रा को लेकर पुरा क्षेत्र जयकारों से भक्तिमय हो गया था।यज्ञ संचालकों ने बताया कि प्रतिदिन पुजा के साथ शाम में प्रवचन का भी आयोजन किया जायेगा ।