- बम व गोली से मारने का प्रयास नहीं हुआ था सफल
- ताड़ी पिलाने के बहाने तेजाब से नहलाकर की गई है हत्या
मांझागढ़ । व्हीएसआरएस संवाददाता: थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के युवक को ताड़ी पिलाने के बहाने घर से बुलाकर तेजाब से नहलाकर हत्या कर दी गई । इस मामले में हत्यारों की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुट गई है ।
हत्यारों ने हत्या की यह तीसरी कोशिश की थी. इससे पहले अरुण पर बम से हमला किया गया था. छह महीने पहले अरुण को गोली मार दी गई थी,
हालांकि हत्यारे अपने मंसूबे में नाकाम रहे थे. तब हत्यारों ने तीसरी बार मर्डर करने की कोशिश की. ताड़ी पिलाने के बहाने अरुण को बुलाया और बागीचे में तेजाब पिलाकर ले ली जान. मारे गए शख्स के शरीर पर रॉड से पीटे जाने के निशान हैं.
पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल से एक ग्लास में तेजाब बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान हरवश राय के बेटे अरुण कुमार (27) के रूप में हुई है.परिजनों का आरोप है कि अरुण कुमार सिंह की हत्या साजिश के तहत की गई है. अपराधियों ने उन्हें ताड़ी पिलाने के लिए फोन कर बुलाया था और उसे लेकर बागीचे में गए थे.
बागीचे में अरुण को ताड़ी के बदले तेजाब पिलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई. उसके शरीर पर कई जगह रॉड से हमले के निशान मिले हैं. तेजाब से चेहरा और गर्दन जला हुआ है. पुलिस ने तेजाब हमले की पुष्टि की है. हत्या के बाद रविवार देर रात में ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. सोमवार को गांव में दाह-संस्कार किया गया.
पूर्व में भी दो बार हो चुका था हमला
अरुण कुमार सिंह पर पहले भी बम से हमला हो चुका है. परिजनों के मुताबिक 1 जनवरी 2019 में बम से हमला हुआ था. छह महीने पहले गोली मारी गई थी. इस हमले में भी उनकी जान बच गई थी. लेकिन उनके करीबी रहे रविंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
तीसरी बार अपराधियों ने फिर से हत्या का प्लान बनाया और इस बार वे कामयाब हो गए. हत्या रविवार को हुई, लेकिन उन्हें शनिवार को ही अपराधी घर से बुलाकर लेकर गए थे.
इधर, हत्या की जांच करने के बाद पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से अबतक लिखित शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने परिजनों से हत्या के मामले में एफआइआर के लिए आवेदन मांगा है.
जमीन विवाद में हत्या की जताई जा रही आशंका
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि मौत के अलग-अलग कारणों की जांच की जा रही है. जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, जमीन को लेकर पड़ोसियों का उनका विवाद चल रहा था. घटनास्थल से एक ग्लास में तेजाब मिला है, जिससे स्पष्ट हो पाया है कि युवक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब से जलाया गया है.
बता दें कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झझवा गांव के रहनेवाले हरवश राय के बेटे अरुण कुमार सिंह को किसी ने शनिवार को कॉल कर घर से बुलाया और उसके बाद रविवार तक कोई अता-पता नहीं चला. रविवार की देर शाम परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो गांव के बगीचे में ही उनका शव मिला.
घटनास्थल पर ग्लास में तेजाब मिला है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मांझा पुलिस ने स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया. हालांकि अबतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.