गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: सदर विजय कुमार सिंह की चोरी की गई पिस्टल को बुधवार को नगर थाना की पुलिस ने सिवान से बरामद कर लिया। नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के विजयपुर मोड़ से पिस्टल को बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि सदर सीओ विजय कुमार सिंह के आवास पर गैस चूल्हा रिपेयर करने पहुंचे तीन युवकों ने उनके बिछावन पर रखे गए पिस्टल को चुराकर फरार हो गए थे।
इस मामले में नगर थाने में तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस की तीन पिस्टल को बरामद करने के लिए लगातार छापामारी कर रही थी।
इस बीच पुलिस ने सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर मोड़ पर स्थित अभियुक्त के घर से चोरी की गई पिस्टल को बरामद कर लिया गया। नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में नामजद किए गए आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम छापामारी कर रही है। जल्दी नामजद आरोपी तो को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 13 सितंबर को सदर सीओ विजय कुमार सिंह अपने कार्यालय से बिस्कोमान भवन के समीप स्थित अपने मकान पर गए हुए थे। वहां गैस चूल्हा रिपेयर करने के लिए तीन युवक पहुंचे हुए थे। सदर सीओ अपना पिस्टल निकालकर बिछावन पर रख दिया और फ्रेश होने के लिए वॉशरूम में चले गए। वॉशरूम से वापस लौटे तो देखा कि तीनों युवक गायब हैं और उनके बिछावन पर रखा गया पिस्टल भी गायब है।
उन्होंने खिड़की से देखा तो तीनों युवक पिस्तौल लेकर एक बाइक पर सवार होकर भाग रहे थे। आवाज देने पर भी युवक नहीं रुके। इसके बाद सीओ ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी की गई पिस्टल को बरामद कर लिया है।