मीरगंज । व्हीएसआरएस संवाददाता: मीरगंज शहर में एनसीसी कैडेटों ने सफाई अभियान चलाकर शहर के मुख्य चौक – चौराहों पर स्थापित प्रतिमाओं की साफ सफाई कर चमका दिया। स्वतंत्रता दिवस के पहले हुए इस सफाई अभियान में साहू जैन उच्च विद्यालय के ट्रूप नंबर 215 के एनसीसी कैडेट हाथों में झाड़ू, पोछा और अन्य साफ- सफाई के सामग्री से लैस होकर बाहर निकले| साथ ही शहर में विभिन्न चौकों पर जोश और जज्बे के साथ सफाई कार्य शुरू कर दिया।
इस दौरान शहर में हथुआ मोड़ पर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा, स्टेशन चौक पर स्थित राजमंगल मिश्र की प्रतिमा और थाना चौक पर स्थित मरछिया देवी की प्रतिमा को साफ-सुथरा कर निखार दिया| साथ ही परिसर में स्थित गंदगी को भी साफ कर एक नया लुक प्रदान कर दिया गया। सफाई अभियान का नेतृत्व साहू जैन हाईस्कूल एनसीसी के ट्रूप नंबर 215 के सेकंड अफसर पवन कुमार राय ने किया। एनसीसी कैडेटों के द्वारा किए गए साफ-सफाई कार्य का लोगों ने स्वागत किया है।
इधर,ऑफिसर पवन कुमार राय ने बताया कि बिहार बीएन छपरा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सरबजीत सिंह और अभिजीत गुप्ता के आदेश पर यह सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान का उद्देश्य शहर को साफ सुथरा रखने के साथ-साथ नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करना था जिसमें कैडेट सफल रहे। उन्होंने बताया कि समय-समय पर एनसीसी के द्वारा यह अभियान चलाया जाता है।