मीरगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजीमी लगड़ा पूल के पास बाइक पर सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र महैचा के कर्मी कमलेश सिंह से हथियार के बल पर दो लाख 10 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए ।घटना को अंजाम देने बाद बदमाश चीनी मिल वाले रोड की तरफ भाग निकले। इसके पूर्व बदमाशों ने कर्मी को पिस्टल के बट से प्रहार कर चोटिल कर दिया। बाद में चोटिल कर्मी को उपचार के बाद घर लाया गया।
घटना के बारे कर्मी कमलेश ने बताया कि सोमवार को सीएसपी संचालक आनंद कुमार सिंह ने दो लाख दस हजार रुपए का चेक देकर मीरगंज स्थित भारतीय स्टेट बैक से पैसा लाने के लिए भेजा था। जहां से पैसे की निकासी करके करीब सवा चार बजे शाम को बाइक से लौट रहा था। मीरगंज -बड़हरिया रोड में लगड़ा पूल के पास पीछे से ओवर टेक कर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रोकने के लिए इशारा किया। गाड़ी नहीं रोके जाने के कारण बदमाश पिस्टल के बट से सर पर प्रहार कर दिया।
जिसके बाद गाड़ी रोक दी| इसके बाद बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में निकासी के दो लाख 10 हजार रुपए थे। बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए| मीरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। सीएसपी संचालक आनंद कुमार सिंह पूर्व प्रखंड प्रमुख व जदयू नेत्री मुन्नी देवी के पति है।