मांझागढ़ । व्हीएसआरएससंवाददाता: थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव के एक युवक को वायरल वीडियो के जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है । वायरल वीडियो में युवक रात के अंधेरे में पिस्टल से फायरिंग कर रहा है । वहीं उसके अन्य दो साथी ट्रिगर दबाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं । हालांकि गिरफ्तार युवक का पूर्व से आपराधिक इतिहास नहीं है ।
फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आनंद कुमार ने मांझागढ़ थाना को इसकी जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया था।एसपी के आदेश पर मांझागढ़ थाना पुलिस ने वायरल वीडियो कि जाँच में जुट गई।वायरल वीडियो कि जाँच के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए भवानीगंज गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। मोहम्मद साह को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्टल का तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
युवक उसी गांव का मोहम्मद शाह है । इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया । इस मामले में युवक के परिवार वालों का कहना है कि वायरल वीडियो में पटाखा फोड़ने वाला बन्दूक है साजिश के तहत उसे फंसाया गया है ।
कहते हैं थानाध्यक्ष
गोली चलाने की ट्रेनिंग मामले में संलिप्त कई लोगों की पहचान कर ली गई।जल्द ही उनकी गिरफ्तारी किया जायेगा।
विशाल आनंद
थानाध्यक्ष, मांझागढ़