मांझागढ़ । व्हीएसआरएस संवाददाता: प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी के नेतृत्व में पंचायत गौसिया ,मधुसरेया, भैसही, कोइनी, पुरैना सभी पंचायत अध्यक्षों को पार्टी चिन्ह युक्त अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को पंचायत अध्यक्षों द्वारा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया । संगठन प्रभारी परवेज आलम खान ने कहा कि हर बूथ पर 11 सदस्यीय बूथ कमिटी बना कर जल्द से जल्द जमा करना है ।
मौके पर जदयू नेता सह पूर्व मुखिया अशोक कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष फिनेश शर्मा , संजय मिश्रा , पंचायत अध्यक्ष अभिमन्यु मांझी , इब्राहिम मिया, उमाशंकर राम, परमेश्वर बैठा , अनिल शर्मा , एवं अन्य लोग मौजूद थे।