मांझागढ़| व्हीएसआरएस संवाददाता: प्रखण्ड के ऐतिहासिक राधेकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है । इसके अलावा माँझा पश्चिमी पंचायत के मुखिया मनोरंजन सिंह रंजन व अचल सिंह के द्वारा पंचायत में ही श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है । हरिनाम संकीर्तन की अनोखी मंडली के द्वारा नए अंदाज में भजन व नृत्य भी किया जा रहा है । इस अवसर पर भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा । स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीत व पारंपरिक शोहर गीत से माहौल को भक्तिमय बनाये रखा है । ज्ञात हो कि 2 सौ साल पुराने मंदिर में प्रारम्भ से ही जन्माष्टमी मनाया जाता है व छठियार का भी आयोजन होता रहा है । जन्मोत्सव से छठियार तक झूलन कार्यक्रम का भी आयोजन होता है ।
इस अवसर पर आसपास के सैकड़ो ग्रामीण इस अवसर पर जुटे रहे । मंदिर के महंत रामाश्रय दास जी महाराज ने बताया कि इस मंदिर का ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व है । यहां प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी मनाई जाती है ।
जन्माष्टमी से छठियार तक होगा झूलन
सोमवार को जन्माष्टमी मनाए जाने के बाद भगवान श्रीकृष्ण के छठियार तक झूलन होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं ।
इन सभी दिन भक्ति गीत संगीत से भी माहौल भक्तिमय हो जाता है । गत वर्ष कोरोना की वजह से जन्माष्टमी के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन नहीं हो सका था लेकिन इस बार जन्माष्टमी की धूम मची हुई है । आसपास के स्थानीय बच्चे राधा कृष्ण का रूप बनाकर मंदिर में आ रहे हैं । बड़ी संख्या में युवक व युवतियां भी मंदिर में राधा कृष्ण की प्रतिमा का पूजन कर रहे हैं ।
पारंपरिक शोहर गीतों से गूंज रहा मंदिर
स्थानीय कलाकारों के द्वारा पारंपरिक शोहर गीत गाकर श्रद्धालुओ को भक्तिरस में डूबने को मजबूर कर दिया गया । गायक कृष्णा यादव , कामख्या गिरी की मंडली के द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति की जा रही है ।