गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता:जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला के पन्द्रह से अठारह वर्ष आयु के सभी मैट्रिक से इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों का परीक्षा के पूर्व कोविड-19 टीकाकरण कराने के सम्बंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई।आगामी माह में मैट्रिक से इंटर तक कि परीक्षा का संचालन किया जाना है। जिसमे समान्यतः पन्द्रह से अठारह वर्ष के परीक्षार्थी सम्मिलित होते है।कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए उक्त योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना आवश्यक है।
इसी को देखते हुए जिला टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को उक्त आयु वर्ग के शेष लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण हर हाल में 22 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि हर पंचायत के एक गांव को चिन्हित कर कैम्प लगाकर टीकाकरण के कार्य को पूर्ण कराया जाए। इस कार्य के लिए सभी उच्च एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उक्त आयु वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहित करके कैम्प भेजकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ इस कार्य के लिए स्वयंसेवको को भी लगाए जाने का निर्देश दिया। पन्द्रह से अठारह वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियो के टीकाकरण के लिए सत्र की संख्या के साथ साथ टीम की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश डीएम ने दिया।
स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग को आपस मे सामंजस्य बनाकर इस कार्य मे तेजी लाने को निदेशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से वरीय उपसमाहर्ता राहुल सिन्हा, वरीय उपसमाहर्ता कुमारी पुष्पा, सिविल सर्जन डॉक्टर बीरेंद्र प्रसाद, डीपीओ समग्र शिक्षा अशोक पांडेय, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक, ज़िला स्वास्थ्य प्रबन्धक, ज़िला स्वास्थ्य समिति गोपालगंज, ज़िला प्रतिनिधि यू.एन.डी.पी/यूनिसेफ/केअर/डब्लुएचओ इत्यादि मौजूद रहे।