उचकागांव| व्हीएसआरएस संवाददाता: प्रखंड के ब्रह्माईन पोखरे से उचकागांव प्रखंड मुख्यालय की तरफ जाने वाले पथ का 9 लाख 90 हजार के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना से हुए पीसीसी करण कार्य का सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि अगले विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार बनी तो जिस तेजी के साथ प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास हो रहा है ऐसे स्थिति में प्रदेश का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। मैं खुद हमेशा जनता दरबार के माध्यम से जनता के संपर्क में रहता हूं और जनता के ज्वलंत समस्याओं को दूर करने का हमेशा प्रयास करता हूं। जिसकी बदौलत आज प्रदेश के 40 सांसदों में मेरा प्रथम और देश में 58 वा स्थान है। मेरे प्रयास के बदौलत ही जिले के थावे जंक्शन से टाटा और लखनऊ शहर तक के लिए एक्सप्रेस ट्रेन उपलब्ध हों सकी है। जिले से काफी संख्या में कामगारों के बड़े शहरों में जाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने को देखते हुए दिल्ली, गुजरात के साथ-साथ धार्मिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से जाने योग्य बनारस और अयोध्या के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। थावे जंक्शन पर पीट और यार्ड बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। पीट और यार्ड बन जाने के बाद अपने जिले के थावे जंक्शन से भी ट्रेन बन कर खुलनी शुरू हो जाएंगी।
प्रदेश का एकमात्र गोपालगंज संसदीय क्षेत्र है जहां जनता की बदौलत दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनवाने के साथ साथ बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर ट्राई साइकिल आदि सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया है। अगले चरण में वयोश्री योजना के द्वारा 2022 के अंत तक 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी असक्षम लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। ऐसे सभी असक्षम व्यक्ति वयोश्री योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दें। गोपालगंज के सभी मुख्य पथों को दुरुस्त करा दिया गया है। जिससे अब जिले के लोग एक छोर से दूसरे छोर तक आसानी से आ और जा सकते हैं। जल्द ही गोपालगंज शहर से होकर गुजरने वाले एलिवेटेड रोड और डुमरिया पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। विदेश जाने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पहले गोपालगंज जिले में ही पासपोर्ट कार्यालय खुलवाने का काम किया गया। अब अपने ही जिले से विदेश के लिए उड़ान संभव हो इसके लिए सबेया एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
सबेया हवाई अड्डे के 338.66 एकड़ जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ ही हवाई अड्डा का कार्य शुरू हो जाएगा और जल्द ही जिले के लोग अपने जिले से ही विदेशों तक जाने के लिए उड़ान भरने लगेंगे। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, ललन मांझी, पूर्व मुखिया अरविंद राय, पैक्स अध्यक्ष अमोद राय, डॉ ललन राय, कपिलदेव सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष राघव किशोर सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, योगेंद्र राम, उगम हुसैन, बबलू पटेल, विवेक राय, ऋषभ पांडेय, डब्लू सिंह आदि मौके पर उपस्थित थे।