उचकागांव | व्हीएसआरएस संवाददाता: प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार के संध्या तेज हवाओं के साथ आई आंधी और पानी के दौरान क्षेत्र में फलदार वृक्ष दार पेड़ गिरने से जनजीवन प्रभावित होने के साथ-साथ आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
इस दौरान ब्रह्माईन, उचकागांव, कपड़हर, डुमरिया, परसौनी, दहीभाता, हरपुर सहित कई गांवों में तेज हवाओं के साथ आई आंधी के कारण बगीचों में भारी संख्या में पेड़ टूट कर गिर गए।
इस दौरान किसानों की कच्चे आम की फसल भी तेज हवाओं के कारण भारी मात्रा में गिर कर बर्बाद हो गई है। तेज हवाओं के साथ आई आंधी और बारिश कारण परसौनी खास पावर ग्रिड से सांखे खास सब स्टेशन में सप्लाई के लिए जाने वाले रूट में हाई वोल्टेज तार व एक दर्जन से अधिक खंभे भी डुमरिया गांव के पास टूट कर गिरने की सूचना मिल रही है।
जहां बिजली विभाग के जेई बबलू कुमार के देखरेख में डेढ़ दर्जन से अधिक मानव बल एक साथ लगकर क्षेत्र मे बाधित बिजली सप्लाई को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। कई जगहों पर आवासीय झोपड़ी आदि भी तेज हवाओं के कारण गिर गए हैं। जिससे लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो गया है।