उचकागांव| व्हीएसआरएस संवाददाता: बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और मठों में गुरु पूर्णिमा दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया| इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही और लोग अपने अपने गुरुओं के दर्शन के लिए इंतजार करते देखे गए।
इस दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न जगहों से गुरु पूर्णिमा दिवस मनाने की खबरें मिल रही हैं। मटिहानी स्थित प्रसिद्ध मंदिर हनुमत सदन में काफी भीड़ देखी गई और लोग फलाहारी बाबा के दर्शन के लिए उमड़ते रहे।
भारी भीड़ के कारण सुबह से ही मंदिर परिसर में मेला सा नजारा रहा और भक्त गणों के आने और जाने का सिलसिला लगातार जारी रहा।भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर में व्यवस्थापकों के द्वारा महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां बनाई गई थी ताकि सुचारू ढंग से व्यवस्था चल सके। मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर जिगना गोपाल तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही।
व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में विजय बाबू, दशरथ प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, बिट्टू सिंह ,सत्येंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह आदि का योगदान रहा। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए फलाहारी बाबा ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण को देखते हुए पौधारोपण पर सभी लोग ध्यान दें और अपने आसपास पौधे लगाएं।इधर,नरइनिया में उदासीन अखाड़ा मठ में भी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
मीरगंज से सटे नरइनिया के प्रसिद्ध उदासीन अखाड़ा मंदिर में लोगों की काफी भीड़ देखी गई और वे अपने प्रिय गुरु के दर्शन के लिए कतार लगाए खड़े रहे। इस मौके पर बाबा ज्ञान दास ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं भी तथा गुरु शिष्य की परंपरा के बारे में सारगर्भित जानकारियां दी।