कुचायकोट। व्हीएसआरएस संवाददाता: समाजसेवी स्वर्गीय नंद किशोर राय की तीसरी पुण्य तिथि पर कुचायकोट प्रखंड के ढेबवां गांव में सुनंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के ग्रीन मैन की उपाधि से सम्मानित पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश को पर्यावरण के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
पर्यावरणविद् को भरी सभा में अंग वस्त्र, पौधा और बुके देकर संस्था द्वारा सम्मानित करते हुए अबतक के पर्यावरण बचाने के लिए इनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया गया। इस मौके पर तमाम लोगों ने पर्यावरणविद् की उपलब्धियों के बारे में बताया। साथ ही इनके कार्यों का अनुसरण करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर पर्यावरणविद् डॉ प्रकाश ने कहा कि यह सम्मान उन पर्यावरण मित्रों के लिए है जिन्होंने पिछले पंद्रह वर्षों में एक एक पौधा लगाकर हमारे प्रेरणा स्त्रोत बने। हम उनलोगों के प्रति आभार प्रकट करते है। पर्यावरणविद् ने यह भी कहा कि जीवन तभी बचेगा जब हम मिलकर पौधा लगाएंगे।
वहीं समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार मनोज राय ने कहा कि पर्यावरणविद् डॉ प्रकाश ने प्राण वायु की फैक्ट्री को स्थापित करने एवं बचाने का जो मुहिम छेड़ा है वह समाज के लिए आईना के समान है। आज आवश्यकता इस बात की है कि प्राण वायु के लिए हम एक एक पौधा लगाए और उसका संरक्षण दें। तभी हमारा वर्तमान व भविष्य के जीवन को हम बचा सकेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी उमेश प्रधान ने डॉ प्रकाश की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज समाज को ऐसे ही सपूत की आवश्यकता है जो लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सके। जिस आबध गति से पेड़ों की कटाई की जा रही है। इससे नहीं लग रहा है कि हम या हमारी आने वाली पीढ़ी अपने आप को बचा पाएगी। अपनी प्राणों की रक्षा के लिए हमें कम से कम प्रत्येक उत्सव पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात पर्यावरणविद् ने पौधा लगाकर लोगों को वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर कुचायकोट प्रखंड के राजस्व पदाधिकारी सुमन सौरभ, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अमित बिसेन, दया किशोर राय, डॉ रविकांत, प्रोफ़ेसर जनार्दन राय, विद्या मिश्र, दीनानाथ मांझी, उदय तिवारी, सुरेश सिंह, राज रोशन राय शर्मा, शैलेश राय, हरकेश राय, पंडित अभय तिवारी, पंडित उत्सव तिवारी, अमित मिश्रा, अमरेंद्र प्रधान, विनोद राय,विमलेश राय, जोगिंदर ठाकुर, बबलू राय, राजेंद्र राय, मिथिलेश राय, सुशील राय, मंटू राय, गप्पु शाही, रामानुज, राजा यादव सहित कई अन्य लोग आदि थे।