गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: नगर थाना क्षेत्र के वीएम फील्ड के समीप गोली लगने से हुई इंजीनियर की मौत मामले की जांच करने के लिए मुजफ्फरपुर से 2 सदस्य फॉरेंसिक टीम बुधवार को पहुंची। टीम में शामिल सदस्य पहले नगर थाने में पहुंचे। जहां नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। इसके बाद मामले की जांच करने के लिए वह घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल पर जाने के बाद सील किए गए कमरे को पुलिस की मदद से खोला गया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम कमरे के भीतर गई और सबूत जुटाने में जुट गई।
बताया जा रहा है कि 2 सदस्य टीम करीब 1 घंटे तक कमरों की तलाशी ली और जांच के लिए कई साक्ष्य जुटाया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम वापस मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गई। मालूम हो कि मंगलवार को वीएम फील्ड के समीप गोली लगने से एक इंजीनियर की मौत हो गई थी। जबकि उसका पिता जख्मी हो गया था। मृतक उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा गांव के शंभूनाथ सिंह का पुत्र राजू कुमार सिंह था।
इस घटना में शंभुनाथ सिंह भी जख्मी हो गए थे। पुलिस ने शंभुनाथ सिंह को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए शंभूनाथ सिंह से पूछताछ की जा रही है।
नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि बुधवार को भी परिवार के सदस्यों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला था। इसके कारण प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।