गोपालगंज| व्हीएसआरएस संवाददाता: नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव में कुछ लोगों ने एक शख्स को मारपीट कर उनके पास से पांच हजार रुपए, गले से सोने की चेन और मोबाइल छीन लिए। मारपीट में जख्मी अर्जुन कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख उनका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अर्जुन कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह शनिवार की देर शाम अपने खेत की ओर जा रहे थे। इस बीच पूर्व से घात लगाए 4-5 की संख्या में लोगों ने उन पर जानलेवा हमला बोलते हुए मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट के क्रम में फरसा से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इसके बाद उनके गले से सोने की चेन, पांच हजार रुपए और मोबाइल छीन लिए गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद जख्मी के परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। उधर मारपीट की घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई।
उधर मारपीट में जख्मी अर्जुन कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह का बयान भी पुलिस ने दर्ज कर लिया और हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी। नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।