मीरगंज।व्हीएसआरएस संवाददाता: रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने मीरगंज शहर के एक आभूषण व्यवसायी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी| घटना बीती रात शनिवार की है | पीड़ित व्यवसायी ने मीरगंज थाने में लिखित शिकायत दी है|
घटना के बाद से आभूषण व्यवसायी व शहर के वार्ड नंबर- 2 निवासी स्व गणेश प्रसाद के पुत्र रवि सोनी का पूरा परिवार डर से दूसरे जगह चला गया है| शिकायत में व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि सब्जी मंडी वार्ड संख्या 11 में उसका सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है| 5 मई को जब वह अपनी दुकान पर थे तो उनके मोबाइल नंबर 9934650348 पर मोबाइल नंबर +25697236 से कॉल आया| कॉल करने वाले ने एक कुख्यात का नाम लेकर कहा कि परिवार की सलामती चाहते हो तो रंगदारी देना होगा| तीन दिन के अंदर रुपए दे दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा|
उन्होंने कहा है कि इसके बाद उसके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहा है| कॉल करने वाला बतौर रंगदारी की मांग करते हुए जान मारने की धमकी दे रहा है| इस बीच 28 मई की शाम चार बजे फिर फोन आया जिसके बाद मैं मोबाइल को बंद कर दिया|उसी दिन यानि शनिवार की रात दस बजे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश मेरे आवास के बाहर आए और फायरिंग करने लगे|
बाद में हथियार लहराते हुए फरार हो गए | इस घटना के कारण आभूषण दुकान बंद है| इधर, मामले में पुलिस ने एफआई आर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है| मौके से तीन खाली कारतूस बरामद किया है |थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है|
——————–
दर्जन भर व्यवसायियों को धमकी भरा आ चुका है फोन :
मीरगंज शहर के दर्जन भर व्यवसायियों के मोबाइल नंबर पर अज्ञात बदमाशों का फोन आ चुका है जिसमें रंगदारी की मांग की गई है। कई व्यवसायी दहशत के कारण इसकी शिकायत पुलिस तक नहीं कर रहे हैं । इसमें कपड़ा,आभूषण,गल्ला व रियल स्टेट से जुड़े लोग शामिल हैं।
हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। कई मामलों में पुलिस ने बदमाशों को पकड़ कर जेल भी भेजा है| एक बार फिर बदमाशों ने रंगदारी की मांग की है और नहीं देने फायरिंग कर दहशत फैला दी है|