गोपालगंज।व्हीएसआरएस संवाददाता: जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भड़कुइया गांव के पास कार और बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोग मांझागढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इलाज के लिए जख्मी नरेश गद्दी और राघवेंद्र कुमार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोपालगंज से एक बाइक पर सवार होकर नरेश गद्दी और राघवेंद्र कुमार अपने गांव लौट रहे थे।
इस बीच में जैसे ही मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भड़कुइया गांव पास पहुंचे की तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल के जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे की सूचना अस्पताल कर्मियों की मदद से घायलों के परिजनों को दी गई। सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजन सदर अस्पताल में पहुंचे। जहां उनकी देखरेख में दोनों जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। उधर हादसे के बाद कार सवार फरार हो गया है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में तैनात नगर थाना के सब इंस्पेक्टर बृजनंदन राय मौके पर पहुंचे व घायलों का हाल जाना। वहीं सदर अस्पताल में हादसे की सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजन समेत अन्य परिचित के लोग भी पहुंच गए थे। जहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी उत्पन्न हो गया था।