गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: जिले के भोरे-भेंगारी रोड पर पाखोपाली गांव के पास शनिवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे से सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि पाखोपाली गांव के पास स्थित आरा मशीन के पास ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर लकड़ी उतारा जा रहा था। इसी दौरान भेंगारी बाजार की तरफ से एक ही बाइक से तीन लोग आए और ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से ठोकर मार दिया। इससे भोरे थाने के पांडेय चकिया गांव के राजधारी पांडेय के 42 वर्षीय पुत्र रवि पांडेय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बसदेवा गांव के रामबली भगत के पुत्र रोहित कुमार और परमा भगत के पुत्र राकेश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल राकेश कुमार ने भी इलाज के दौरान गोरखपुर में दम तोड़ दिया। रोहित की गंभीर हालत में गोरखपुर में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मामले की छानबीन की। फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के के लिए दोनों शवों को सदर अस्पताल में भेज दिया।