गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता वृत्ति टोला गांव में प्रेम विवाह से नाराज चल रहे प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी के परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की इस घटना में प्रेमी के घरवाले गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में आठ लोग शामिल हैं।
जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के बलिराम साह का पुत्र गांव में ही एक लड़की से प्रेम करता था। करीब सात वर्ष पूर्व वह अपनी प्रेमिका को लेकर घर से फरार हो गया और शादी रचा ली। उसे तीन बच्चे भी हैं।
सोमवार को वह अपनी प्रेमिका को बच्चों के साथ लेकर गांव में पहुंचा तो प्रेमिका के घर वाले नाराज हो गए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट में बलिराम साह, श्याम बाबू कुमार, पुनीता कुमारी, सोनी कुमारी, नीलम कुमारी, रंभा देवी, ममता देवी और सुमन देवी घायल हो गई।
मौके पर मौजूद अन्य लोगों के बीच बचाव करने के बाद मामला जब शांत हुआ तो मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज रहा है। इस घटना की सूचना मारपीट में घायल लोगों ने उचकागांव थाने की पुलिस को दे दी है।
पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।