गोपालगंज।व्हीएसआरएस संवाददाता: आज मंगलवार को अभाविप गोपालगंज इकाई द्वारा कमला राय कॉलेज के मुख्य द्वार पर कुलपति और परीक्षा नियंत्रण का पुतला दहन किया गया| पुतला दहन का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष रोहित जयसवाल और कॉलेज मंत्री विक्की कुशवाहा ने किया।
पुतला दहन के अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनूप दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय का सत्र को लेकर अभाविप हमेशा से आवाज उठाती रही है|जिसके चलते विश्वविद्यालय में स्नातक 18- 21 तृतीय 19- 22 द्वितीय 20- 23 के प्रथम वर्ष की परीक्षा लिया लेकिन आज 4 महीना हो गया परीक्षा लिए हुए लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।
छात्र संघ संयुक्त सचिव अनीश कुमार ने कहा कि अगर परीक्षा परिणाम तथा बाकी स्नातक के सत्र की परीक्षा कैलेंडर जारी कर परीक्षा समय पर नहीं होगा तो अभाविप चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। जिला संयोजक प्रिंस सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक पांडेय ने कहा कि जब से जे.पी.यू के कुलपति डॉ फारुक अली आए है तब से विश्वविद्यालय का परीक्षा और परिणाम समय से नहीं हो पा रहा है|
मौके पर पंकज गुप्ता, हरिओम राय, आशीष पटेल, हर्षवर्धन कुमार , निहाल पटेल, अमित कुमार, रामू चौहान, विवेक कुमार , मनु पटेल, शुभम कुमार , मनीषा कुमारी , प्रिया कुमारी, हर्षिता तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।