गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव में सोमवार की सुबह कोचिंग कर घर लौट रहे एक युवक को रास्ते में कुछ दबंग लोगों ने घेर कर मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को बचाने गए उसके परिवार अन्य लोगों को लाठी-डंडा व धारदार से हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
घायलों में मोजाहिद्दीन अंसारी, मकसूद आलम, जैनम खातून, हैदर अली, साबरन अली, अरमान अली व रिजवाना खातून शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने मोजाहिद्दीन अंसारी की हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह परिवार का एक युवक कोचिंग से घर लौट रहा था। इस दौरान गांव के कुछ दबंगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के बाद युवक ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके ऊपर भी हमला कर जख्मी कर दिया। मामले में पीड़ित लोगों ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।