मीरगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की गोपालगंज इकाई द्वारा मीरगंज शहर में जिले के डॉक्टर, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता को कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र लाइफ टाइम अचीवमेंट सर्टिफिकेट सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
संगठन के प्रदेश महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों को मदद करने व जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वैसे लोगों को सम्मानित किया गया है जो अपनी जान को जोखिम डाल कर लोगों की सेवा की है।
सम्मान संगठन के राष्ट्रीय सचिव ईशान सिन्हा व बिहार प्रदेश महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दिया गया। सम्मान पाने वालों में सेंट फ़्रांसिस हाईस्कूल के निदेशक बीएन राय, हिन्दुस्तान वरीय पत्रकार सोमेश्वर तिवारी, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कम्पनी के एसबीओ अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ मोती लाल श्रीवास्तव आदि शामिल है।