सहरसा| व्हीएसआरएस न्यूज: आज गुरुवार की सुबह 10:30 बजे के करीब बलवा ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर एसबीआई बैंक से कनेरिया ओपी क्षेत्र के गोंठ टोला सीएसपी संचालक पंकज कुमार यादव से तीन मोटरसाइकिल नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने सात लाख 31 हजार रुपया की लूट कर लिया।
घटना के बाद जहां इलाकों में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना देने के उपरांत बलवा ओपी अध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। वे बैंक के फुटेज खंगालते हुए संदिग्ध बदमाशों के विरुद्ध छापामारी में जुटे हैं। हरेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया इस लूट की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही बदमाशों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वही पीड़ित पंकज यादव ने बताया कि एसबीआई बैंक पहाड़पुर से गुरुवार को रुपये की निकासी कर कैलाश बिंद (65 वर्ष) के पीछे बिठाकर बोरा में रुपया लेकर अपने गांव गोंठ जा रहे थे। इसी क्रम में कैनाल पुल के समीप से ही पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा पहले उसे टक्कर मारा गया। उसके बाद हथियार का भय रुपए से भरा बोरा छीन कर चलते बने। लूट का विरोध करने पर सीएसपी संचालक को अपराधियों ने बुरी तरह पीट दिया है। घटना के बाद पहाड़पुर गांव में आसपास के लोगों की काफी आक्रोश है। पुलिस छापामारी कर रही है।
लगातार घट रही घटनाएं
आपको बताते चले कि सहरसा में लगातार अपराधिक घटनाएं घटती जा रही है। पुलिस मामलों का उद्भेदन नहीं कर पा रही है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस चुप हो जाती है। इस कारण अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। अपराधियों ने नजर बैंक ग्राहकों पर ज्यादा रहती है। इस कारण अपराधी उसे आसानी से लूट लेते हैं। इसके अलावा, हत्या और जमीन विवाद का भी मामला काफी बढ़ा है। साथ ही चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। दिन दहाड़े मोटर साइकिल गायब हो जाना आम बात है। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर चिंता व्यक्त की है।