औरंगाबाद। व्हीएसआरएस न्यूज: मदनपुर थाना के सुगी गांव के पास जीटी रोड पर शनिवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 25 वर्षीय महिला मुनीदेवी की मौत हो गई। वह मदनपुर प्रखंड के उतरी उमगा पंचायत अंतर्गत सुगीगांव के शंभू प्रसाद की पत्नी बताई जाती है। मुन्नी देवी अपनी सास फूलवां देवी के साथ सुबह में सड़क किनारे टहल रही थी। इसी बीच तेजी से आ रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मुन्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना की खबर सुन स्वजनों ने इलाज कराने को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया।
मिली जानकारी अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज कराने हेतु रेफर किया। इलाज कराने ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दी। पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा स्वजनों को सौंप दिया है। बहरहाल अचानक इस घटना से स्वजन काफी मर्माहत हैं। पति शंभु प्रसाद एवं सास फूलवा देवी का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतका की मात्र दो वर्षीय एक पुत्री अलिसा कुमारी है। दूधमुंही बच्ची मां की चेहरा सिर्फ देख रही थी। अगल बगल स्वजन रो-रोकर बिलख रहे थे। परंतु इसे क्या पता है कि मां सदा के लिए छोड़कर चली गई है। मां का प्यार दुलार अब नहीं मिलेगा।
आपको बताते चलें कि इस हादसे के बाद मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे शंभु प्रसाद के सामने एक अचानक दुख का पहाड़ टूटकर गिर पड़ा है। जिसका बोझ उठाने में संक्षम नहीं दिखता है। गांव में भी मातम का माहौल बना है।