नवादा|व्हीएसआरएस न्यूज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अतौआ रोड स्थित किराए के एक मकान में को पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया। बुधवार (27 जनवरी) की देर रात पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें दो युवक व चार महिलाएं आपत्तिजनक हालत में पाए गए। इसके अलावा कमरे से शराब की बोतल भी बरामद की गई है। पकड़े गए युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी सिंटू सिंह और सुबोध सिंह शामिल हैं। जबकि महिलाएं गया, रजौली, हिसुआ व पकरीबरावां क्षेत्र की रहने वाली हैं। गिरफ्त में लिए गए दोनों युवकों के साथ ही हिसुआ की एक महिला के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार महिला देह व्यापार रैकेट की सरगना बताई जा रही है। महिला पुलिस कर्मी वंदना कुमारी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर की गई है।
इस बारे मे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अतौआ रोड स्थित एक घर से देह व्यापार रैकेट संचालित हो रहा है। जिसके बाद उस घर में छापेमारी की गई। इस दौरान तीन महिलाएं, एक युवती और दो युवक आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस ने तत्काल छहों को हिरासत में ले लिया। कमरे में तलाशी के दौरान शराब की बोतल भी बरामद की गई। पूछताछ के क्रम में महिलाओं व युवती ने अपना-नाम-पता बताया। जिसमें पता चला कि पकड़ में आई हिसुआ क्षेत्र की महिला अन्य महिलाओं व युवती को लेकर घर में पहुंची थी। थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है।
चार की जगह दो ही युवक पकड़ाए
सूत्रो के मुताबिक जिस वक्त घर में छापेमारी की गई, उस वक्त चार युवक वहां मौजूद थे। लेकिन पुलिस वहां पर दो युवकों के ही होने की बात कह रही है। सूत्र बताते हैं कि शुभ-लाभ के खेल में दो युवकों को वहां से भगा दिया गया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पर इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो महकमे के आलाधिकारी की जांच में ही स्पष्ट हो सकता है।
गौरतलब है कि बुधवार की रात घर में छापेमारी की गई थी। लेकिन मुफस्सिल थानाध्यक्ष गुरुवार की देर शाम तक काम में व्यस्तता का हवाला देते हुए मीडिया कर्मियों को टालते रहे।