थावे। व्हीएसआरएस संवाददाता: जिले के थावे थाना क्षेत्र के थावे स्टैंड के पास दो बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर में पटना के एक एमआर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल एमआर अमित कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के रहनेवाले एमआर अमित कुमार अपने एक सहयोगी के साथ थावे से बाइक पर सवार होकर गोपालगंज आ रहे थे।
इस दौरान थावे बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद धक्का मारने वाला बाइक सवार वहां फरार हो गया।