पटना| व्हीएसआरएस न्यूज:बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। बाढ़ रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान अथमलगोला थाने के रजपुरा गांव के पास ट्रैक पार कर रहे ऑटो में ब्रह्मपुत्र मेल ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि यात्रियों ने ट्रेन के टकराने से पहले ही ऑटो से छलांग लगा दी। घटना में किसी को चोटें नहीं आई हैं। वहीं चालक फरार हो गया। हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे ब्रह्मपुत्र मेल बाढ़ रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी, जैसी ही ट्रेन अथमलगोला थाना के रजपुरा गांव के पास पोल संख्या 487/9 के पास पहुंची कि सामने से यात्रियों से भरा ऑटो आ गया। ऑटो चालक जबरन रेल ट्रैक से वाहन पर करा रहा था। अचानक ऑटो को ट्रैक पर आता देख ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। इस दौरान ऑटो पर ट्रेन जाकर छू गई, जिससे ऑटो के दो पहिए हवा में आ गए।
ट्रेन आते देख ऑटो से कूदे यात्री
मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि चालक जबरन ट्रैक से ऑटो पार करा रहा था। ब्रह्मपुत्र मेल को देख कुछ यात्रियों ने उसे ऑटो आगे न ले जाने के लिए भी बोला, पर वे नहीं माना। पटरी पार करने के दौरान जबतक लोग कुछ समझ पाते ट्रेन एकदम ऑटो के नजदीक आ गई। ब्रह्मपुत्र मेल को पास आते देख यात्री और चालक ऑटो से कूद गए।