गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ से लेकर बंजारी मोड़ तक एनएच 28 की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों पर शुक्रवार को भी बुलडोजर चला। इस दौरान कई झुग्गी-झोपड़ी व गुमटिओं को जेसीबी की मदद से हटाया गया। बताया जा रहा है कि एनएच 28 के निर्माण को लेकर एनएचएआई की टीम गोपालगंज शहर के जादोपुर मोड़ पर पहुंची थी। इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारी तैनात थे और नगर थाने की पुलिस भी काफी संख्या में मौजूद थी। जादोपुर मोड़ से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान बंजारी मोड़ तक चला।
इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने जमीन की मापी कराने के बाद एनएच की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को अल्टीमेटम दिया गया कि वह जल्द से जल्द अपने कब्जे को हटा ले नहीं तो जेसीबी की मदद से हटवा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जादोपुर मोड़ से लेकर बंजारी मोड़ तक दर्जनों ऐसे लोग पाए गए जो झुग्गी झोपड़ी व दुकान की गुमटी रखकर एनएच 28 की जमीन पर कब्जा किए हुए थे। जमीन की मापी करने के बाद एनएचएआई की टीम ने लाल निशान लगा दिया और उन्हें जल्द से जल्द खाली करने का आदेश दिया। शहर के बंजारी मोड़ पर जब एनएचएआई की टीम पहुंची तो पता चला कि नगर परिषद की ओर से अलर्ट किया गया सुलभ शौचालय भी एनएचआई की जमीन में है। इसके बाद शौचालय के कर्मी को नगर परिषद की ओर से अलर्ट किए गए जमीन के कागजातों की मांग की गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक होटल व पान की गुमटी समेत कई ठेले-खोमचे वालों को भी एनएच 28 की जमीन से बेदखल किया गया।
बंजारी मोड़ पर 28 को ही बस स्टैंड बना दिया गया था। जिसको देखकर एनएचएआई की टीम ने नाराजगी व्यक्त की और नगर थाने की पुलिस की मदद से एनएच 28 से बसों को हटवाया।