पुणे| व्हीएसआरएस न्यूज: बडा बिझनेस’ इस शिक्षा,उद्यमता प्लॅटफॉर्म के साथ कॉमनवेल्थ व्होकेशनल युनिव्हर्सिटी का समझौता ज्ञापन (एमओयू) हो गया है . कॉमनवेल्थ व्होकेशनल युनिव्हर्सिटी के संस्थापक राकेश मित्तल ने प्रेस विज्ञप्ती द्वारा इसकी जानकारी दी।
इस समझोते के अनुसार ‘बडा बिझनेस’ के शिक्षा,उद्यमता संबंधित प्रकल्पोमें कॉमनवेल्थ व्होकेशनल युनिव्हर्सिटी साथ मिलकर काम करेगी. विद्यार्थीयोंको तिनसो से ज्यादा शिक्षासंबंधी व्हिडीओ देखने हेतू उपलब्ध कराये जायेंगे। उद्योग क्षेत्र की बडी हस्तियों के अनुभव सुनने का मौका मिलेगा. विद्यार्थीयोंके कौशल्य बढाने हेतू आधुनिक ग्यान और तंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे. कॉमनवेल्थ व्होकेशनल युनिव्हर्सिटी २०१४ में किंग्डम ऑफ टोंगा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने हेतू आंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो गयी थी .युनिव्हर्सिटी को टोंगा में प्रमाणित किया जा चुका है . टोंगा के प्रधानमंत्री ने इसे उदघाटीत किया था
आपको बताते चले की मॅनेजमेंट,बिझनेस एडमिनिस्ट्रेशन,आंत्रप्रुनरशिप ,कम्प्युटर एप्लिकेशन ,इकॉनॉमिक्स के सर्टिफिकेट ,डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेस यहा सिखाये जाते है .पी एच डी अभ्यासक्रम उपलब्ध कराये गये है . कॉमनवेल्थ व्होकेशनल युनिव्हर्सिटीको कई अवॉर्ड्स मिल चुके है .