पिंपरी(व्हीएसआरएस न्यूज) महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में चीन और पाकिस्तान का हाथ होने का बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। शिवसेना ने उनके इस बयान का घोर विरोध किया है॥ वहीं एनसीपी ने दानवे के इस्तीफे की मांग की है। इसके अलावा दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी ने दानवे के इस बयान को देश के किसानों का अपमान बताया है। आज पिंपरी चिंचवड़ शहर शिवसेना की ओर से रावसाहेब दानवे के बयान के विरोध में जूते मारो आंदोलन किया गया। इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर दानवे के फोटो पर चप्पल जूतों की वर्षा की। साथ ही कार्यकर्ताओं ने जमकर दानवे के विरोध में नारेबाजी कर उनके इस्तीफे की मांग की गई।
केद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दावा किया कि तीन नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर जारी किसानों विरोध प्रदर्शनों के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संशोधित नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण को लेकर पहले मुसलमानों को गुमराह किया गया। लेकिन ये प्रयास सफल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि अब किसानों को बताया जा रहा है कि नए कानूनों के कारण उन्हें नुकसान होगा। रावसाहेब दानवे के बयान के बाद चौतरफा उनकी आलोचना की जा रही है और उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है। पिंपरी चिंचवड़ शहर शिवसेना द्वारा दानवे के बयान का निषेध किया और दानवे की तस्वीर पर जूते मारे।
इस जूते मारो आंदोलना का नेतृत्व पिंपरी चिंचवड़ के जिला संघटिका सुलभा उबाले,विधानसभा प्रमुख धनंजय आल्हाट ,उपजिला प्रमुख निलेश मुटके,उपशहरप्रमुख अनिल सोमवंशी,युवा सेना जिला प्रमुख सुरज लांडगे,सचिन सानप,समन्वयक अंकुश जगदाले,दादा नरले,सर्जेराव भोसले,विभाग प्रमुख सतीश दिसले,गणेश इंगवले,सतीश मरल शाखा प्रमुख समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।