Pune पुणे(व्हीएसआरएस न्यूज) लोनी कालभोर टोल प्लाजा पर दो कारों का दर्दनाक हादसा हो गया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना आज तड़के करीब 3 बजे की है। पुणे से यवत और यवत से पुणे की ओर जा रही दो कारोेंं की आमने-सामने टक्कर हो गई। यवत की ओर जा रही कार की रफ्तार तेज थी। चालक ने नियंत्रण खो दिया और आगे जा रहे वाहन को टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन के परखच्चे उड गए। हादसे में एक वाहन चालक और एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दूसरी कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।