Pune पुणे-(व्हीएसआरएस न्यूज) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मुश्किलें बढती जा रही है। को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला प्रकरण से जुडे एक मामले में अजित पवार की पत्नी की शुगर मिल पर ईडी ने छापा मारकर सील लगा दी और करीबन 65.75 करोड रुपये जब्त कर लिया। पुणे के कोरेगांव के चिमनगांव में यह चीनी मिल है।
ईडी के मुताबिक इस चीनी मिल का मालिकाना हक मेसर्स गुरु कमोडिटी सर्विस प्रायवेट लि. के पास है। जरंडेश्वर सहकारी शुगर कारखाना को किराए पर दिया गया था। ईडी के अनुसार ज्यादातर हिस्सेदारी मेसर्स स्पार्कलिंग सॉयल प्रा.लि. के पास है।यह कंपनी अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्र से जुडी है।
अजित पवार ने आज पुणे में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जांच एजेंसी को जांच का अधिकार है। जांच में कुछ नहीं मिला। इससे पहले सीआईडी,एसीबी जांच कर चुकी है। चीनी मिल से कई मजुरों की जीविका चल रही है। मिल का सील यथाशीघ्र खोलने का काम किया जाना चाहिए। इस मिल के नाम पर जिला केंद्रीय को-ऑपरेटिव बैंक से 700 करोड का कर्ज लिया गया है। संजय राऊत ने कहा कि भाजपा वाले ईडी,सीबीआई से विरोधियों को दबाना चाहती है। सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। लेकिन महाराष्ट्र सरकार नहीं टूटेगी और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।