Pimpr पिंपरी(व्हीएसआरएस न्यूज) भोसरी स्थित श्रीराम पंचायत ट्रस्ट वाट्सअॅप ग्रुप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बदनामी वाला पोस्ट अपलोड करके शेयर किया गया था। इस बात का संज्ञान लेते हुए पिंपरी चिंचवड शहर समाजवादी पार्टी ने इस मामले के विरुद्ध पिंपरी पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है। एसीपी डॉ.सागर कवडे ने इसे गंभीरता से लेते हुए ग्रुप एडमिन और पोस्ट डालने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
सात दिन पहले श्रीराम पंचायत ट्रस्ट के वाट्सअॅप ग्रुप में एच.यू म़िश्रा नामक व्यक्ति द्धारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में नाकारा व्यक्ति और बाप का नहीं जैसे बदनामी,अपमानजनक वाले शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। शहर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रफिकभाई कुरैशी ने अपने नेता की बदनामी होते देख इसको गंभीरता से लिया। सपा के हजारों कार्यकर्ताओं की भावनाओं को चोट पहुंची,भावना भडकाने का काम वाट्सअॅप ग्रुप के माध्यम से किया गया,ऐसा शहर अध्यक्ष कुरैशी ने पुलिस को अपनी शिकायत पत्र में कहा है।
सपा शहर अध्यक्ष कुरैशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एसीपी डॉ.सागर कवडे से मिला और शिकायत पत्र सौंपा। साथ ही मांग कि है कि ग्रुप एडमिन राजेश सिंह और पोस्ट शेयर करने वाले एच यू मिश्रा के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जानी चाहिए। शिष्टमंडल में शहर अध्यक्ष कुरैशी,चिंचवड विधानसभा अध्यक्ष रवि यादव,पदाधिकारी बी डी यादव,प्रदीप यादव,लाला गायकवाड,साजिद शेख,राजकुमार ब्रिजेश,नरेंद्र पवार शामिल थे। एसीपी डॉ.कवडे ने संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
आपको बताते चलें कि 3 महिने पूर्व कालेवाडी रहाटणी परिसर में रहने वाले शिवसेना के युवराज दाखले ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बारे में ऐसा ही एक बदनामी,अपमानजनक पोस्ट वाट्सअॅप ग्रुप में शेयर किया था। जिसकी गूंज विधानसभा तक पहुंची थी। शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सदन को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया और 24 घंटे के अंदर पिंपरी चिंचवड शहर की पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने का काम किया था। इसी तर्ज पर सपा शहर अध्यक्ष रफिक भाई कुरैशी ने कार्रवाई करने के लिए पुलिस से जोरदार मांग की है।