मीरगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: मीरगंज शहर के पावर हाउस के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया जिसके बाद में बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय एक युवक बाइक पर सवार होकर मीरगंज से सलेमपट्टी की ओर जा रहा था, इस बीच पहले से पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे मीरगंज पावर हाउस के समीप रोक दिया और गोली मार कर हत्या कर दी। उसके बाद बाइक पर सवार होकर बदमाश फरार हो गए। उसके बाद घटना की खबर आग की तरह फैल गई जिस क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं बाद में मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
आपको बताते चलें कि पुलिस ने मौके से एक बाइक बरामद की है। मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।