हिंगोली । व्हीएसआरएस न्यूज : इंडिका कार में चोरी छिपे अवैध तरीके से शराब ले जाए जाने की जानकारी मिलने पर बसमत शहर पुलिस ने छापा मारकर बडे पैमाने पर शराब की बोतले जब्त की, कारवाई २६ मार्च की है। शुक्रवार को बसमत शहर पुलिस को गोपनिय सुचना मिली की, बिना नंबर की इंडिका कार में गैरकानुनी तरीके से देशी शराब को नांदेड में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। जिसके बाद बसमत शहर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक शिवाजी गुरमे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीदेवी पाटील, पुलिस कर्मचारी भगीरथ सवंडकर, शंकर हेंद्रे, बालाजी वडगावे, विवेक हुंदरे, गोरलावड आदी ने मिलकर सावंत बियर शॉपी के सामने उक्त कार को रोक लिया। कार को जांचने में उसमें रखी 960 बोतल देशी शराब की दिखाई दि।
बसमत शहर पुलिस थाने की कारवाई में इंडिका कार, देशी शराब सहीत 2 लाख, 62 हजार, 400 रुपयो का माल जब्त कर आरोपी गुरपितसिंग खैरा और पवन देवदास शिरसे दोनो नांदेड़ निवासीयो के खिलाफ बसमत शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। नांदेड में चल रहे कर्फ्यू के दौरान अधिक दामो में शराब बेचकर मुनाफा कमाने की आरोपीयो की मंशा थी।