उचकागांव। व्हीएसआरएस संवाददाता: उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव में जमीन पर जबरन कब्जा करने का विरोध करने पर चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायलों में बजिंदर मांझी, सरस्वती देवी, माला देवी और मीना देवी शामिल हैं। इलाज के लिए उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। मारपीट में घायल लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस के कुछ दबंग लोग उनकी जमीन पर रविवार को आकर कब्जा कर रहे थे। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
इस बीच हमलावर मौके पर पहुंचे व गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए।
उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले की छानबीन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई। वहीं सदर अस्पताल में तैनात नगर थाना के सब इंस्पेक्टर बृजनंदन राय मौके पर पहुंचे और घायलों का बयान दर्ज किया।