कटिहार| व्हीएसआरएस न्यूज: रोशना ओपी अंतर्गत सोना मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात पांच अज्ञात अपराधियों ने मवेशी व्यापारी को गोली मार जख्मी कर 2.40 लाख नगद तथा बाइक लूट फरार हो गया। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी प्रेम कुमार भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी व्यापारी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घात लगाकर पहले से बैठे थे व्यवसायी
इस बारे मे घायल व्यापारी आजमनगर थाना क्षेत्र के कोलहन गांव निवासी मवेशी व्यापारी 36 वर्षीय मु. रफीक बताया गया है। घायल व्यापारी के भाई मिजानुर रहमान ने बताया कि रफीक गुरुवार को मवेशी खरीद कर खेरिया हाट से बाइक से वापस घर लौट रहा था। पहले से घात लगाए अपराधियों ने रफीक पर गोली चला लूट की घटना को अंजाम दिया। पीठ में गोली लगने से मवेशी व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि पांच अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है। बताते चलें कि सोना मोड़ के समीप ही एक वर्ष पूर्व भागलपुर जिले के हुसैनाबाद गांव निवासी मवेशी व्यापारी शमशाद आलम से अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख लूट लिया था। बदमाशों ने मवेशी व्यापारी के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।
आपराधिक गिरोह की रहती है सक्रियता
हालांकि यहां पर बिहार, बंगाल सीमा पर स्थित सोना मोड़ के समीप अपरधी गिरोह की सक्रियता रही है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बंगाल की सीमा में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सोना मोड़ एवं इसके आस पास सघन गश्ती चलाने एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की है। साथ ही इस घटना को लेकर लोगों में जबदस्त आक्रोश है। लोगों कहा कहना है कि पुलिस अगर सजग रहे तो यहां पर लूटपाट की वारदात को रोकी जा सकती है।